सीकर में लिफ्ट देने के बहाने 34 साल की विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। परिचित युवक ने महिला से दो बार रेप किया। इसके बाद युवक उसे छोड़कर फरार हो गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में महिला के पति ने रानोली थाने में मामला दर्ज कराया है। थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि
पीड़िता के पति ने शिकायत देकर बताया कि 16 अगस्त की दोपहर उसकी पत्नी कहीं से आ रही थी। रास्ते में उसे परिचित युवक मिला जो महिला को कहने लगा कि वह उसे मोटरसाइकिल पर घर पर छोड़ देगा। वह परिचित युवक मेरी पत्नी को अपने साथ गांव में कहीं ले गया।

उसने दो उससे रेप किया। रेप करने के बाद वह महिला को दूसरे गांव में छोड़कर फरार हो गया। महिला अपने घर पहुंची और फिर पति को बात बताई।
वहीं सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक महिला के साथ रेप करके अबॉर्शन करवाने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि ताराचंद नाम के युवक ने झांसे में लेकर उसके साथ 2 साल तक रेप किया। जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसका अबॉर्शन करवा दिया। अब ताराचंद गर्म तेल डालकर महिला के साथ मारपीट करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






