Home » राजस्थान » 4 लाख के जेवर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:चोरी के कंगन से बहन के नाम गोल्ड लोन उठाया; रेलवे का सामान भी चुराया था

4 लाख के जेवर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:चोरी के कंगन से बहन के नाम गोल्ड लोन उठाया; रेलवे का सामान भी चुराया था

अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने घर में दिनदहाड़े चार लाख रुपए के जेवर चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों से चोरी किया गया माल बरामद किया गया है।

एक आरोपी ने चोरी किए गए सोने के कंगन को बैंक में गिरवी रखकर बहन के नाम से करीब एक लाख रुपए का लोन लिया था। पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है। बुधवार को मामले का खुलासा थाना प्रभारी डॉक्टर रवीश सामरिया की ओर से किया गया।

थाना प्रभारी डॉक्टर रवीश समरिया ने बताया- रामगंज निवासी मुकेश (26) पुत्र भगवान दास और हेमंत कुमार उर्फ मच्छी (26) पुत्र राजेंद्र कोली को गिरफ्तार किया गया है। मुकेश के खिलाफ पूर्व में दो चोरी के मुकदमे दर्ज है। आरोपी रेलवे की संपत्ति चोरी करने के मामले में 2 महीने पहले ही जेल काटकर जमानत पर बाहर आया था। आरोपी हेमंत कुमार के खिलाफ अवैध शराब बेचने के चार मुकदमे दर्ज हैं। जो कि कई बार जेल भी जा चुका है।

एक आरोपी ने चोरी किए गए सोने के कंगन को बैंक में गिरवी रख बहन के नाम से करीब एक लाख रुपए का लोन ले लिया था।
एक आरोपी ने चोरी किए गए सोने के कंगन को बैंक में गिरवी रख बहन के नाम से करीब एक लाख रुपए का लोन ले लिया था।

चोरी किए गए जेवर से गोल्ड लोन उठाया

थाना प्रभारी सामरिया ने बताया- दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी मुकेश के कब्जे से एक सोने का कंगन और 26 सिक्के बरामद किए गए है। जांच में सामने आया है कि दूसरे आरोपी हेमंत ने एक कंगन को मुथूट फाइनेंस में रखकर गोल्ड लोन बहन के नाम से लिया था। जिसको मुथूट फाइनेंस कंपनी से जाकर बरामद किया। दोनों आरोपी अपने नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदातों का अंजाम देते हैं।

18 अगस्त को दर्ज हुआ था मामला

18 अगस्त 2025 को अजय नगर निवासी त्रिलोक मगनानी की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 25 जुलाई को उनके में गेट का चैनल गेट सही करवाने के लिए बालाजी वेल्डिंग वर्कर्स के मालिक रवि को बोला था। जिसने दो कारीगर मुकेश और हेमंत को भेजा था।

दोनों ने उसे एंगल में 2 इंच और बड़ा करवाने के लिए रवि बालाजी वेल्डिंग वाले के पास भेजा था। 14 अगस्त को घर का सामान जेवरात वगैरा चेक किया तो बेड में रखे बक्से में दो सोने के कंगन और चांदी के 50 से 60 सिक्के नहीं थे। दोनों ने पीछे से वारदात को अंजाम दिया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार