जयपुर ग्रामीण पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
9 अगस्त 2025 को गिरधारीलाल जाट (60) के साथ रात में फायरिंग कर 40-50 हजार रुपए की लूट की वारदात हुई थी। मामले में पुलिस ने वृत्ताधिकारी राजेश जांगिड़ के निरीक्षण और थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में टीम बनाई।
पुलिस ने 14 अगस्त को दो आरोपी विकास गढ़वाल और विकास रोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद 22 अगस्त शाम को मुख्य आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी (22) और चंद्रदेव देवंदा उर्फ बिट्टू (20) को भी पकड़ लिया। जयप्रकाश छोटागुड़ा का रहने वाला है, जबकि चंद्रदेव नांगल कला का निवासी है।
पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ की। जांच में अपराध प्रमाणित होने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकरण में अब तक कुल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





