जोधपुर की ओसियां थाना पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ओमप्रकाश ओसियां थाना और चामू थाना के प्रकरणों में फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया- जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम (डीएसटी) पुलिस थाना ओसियां में 15,000 रुपए का वांछित इनामी बदमाश ओमप्रकाश पुत्र केसाराम निवासी भाकरो की ढाणी, थोब को गुजरात के सूरत दस्तयाब किया गया। वह अपहरण और लूट के मामले में फरार था और गिरफ्तारी के डर से लगातार अपना ठिकाना बदल कर रहा था।
जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीएसटी के अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपाल सिंह लखावत के सुपरविजन मे टीम प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में कार्यवाही करते ओमप्रकाश को पकड़ा गया। आगे की कार्रवाई के लिए उसे ओसियां थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।






