जयपुर एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल शनिवार को एक बार फिर गड़बड़ा गया। स्पाइसजेट एयरलाइंस की जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को आखिरी वक्त पर कैंसिल कर दिया गया। जिसकी वजह से जयपुर से अहमदाबाद जाने वाले पैसेंजर को परेशान होना पड़ रहा है।
दरअसल, स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 1081 को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरनी थी। इसके लिए सुबह 6 बजे से ही पैसेंजर एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। लेकिन एयरलाइन कंपनी ने आखिरी वक्त पर संचालन कारणों का हवाला देकर अहमदाबाद फ्लाइट को रद्द कर दिया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा।
एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार एयरक्राफ्ट की कमी की वजह से स्पाइसजेट एयरलाइंस ने आखिरी वक्त पर फ्लाइट को रद्द करने का फैसला किया। बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइंस की यह फ्लाइट जयपुर से अहमदाबाद जाने के बाद अहमदाबाद से मुंबई के लिए उड़ान भरती है। लेकिन एयरक्राफ्ट की कमी की वजह से शनिवार को यह फ्लाइट अहमदाबाद से मुंबई के लिए भी उड़ान नहीं भर पाएगी। जिसकी वजह से न सिर्फ जयपुर से अहमदाबाद बल्कि, अहमदाबाद से मुंबई जाने वाले पैसेंजर को भी परेशान होना पड़ रहा है।






