चौमूं-रेनवाल सड़क मार्ग पर तेजाजी अंडरपास के पास एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार कालाडेरा से जयपुर की ओर जा रही थी। सड़क पर मौजूद गहरे गड्ढों के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार चौमूं-रेनवाल मार्ग पर लंबे समय से गड्ढों की समस्या बनी हुई है। इस कारण यहां आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है। पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से सड़क की स्थिति खराब हो रही है। स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।





