अजमेर में हॉस्पिटल में विवाहिता की मौत पर हंगामा हो गया। महिला को गांठ होने पर भर्ती करवाया गया। परिवार का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले वो बिल्कुल सही थी। बातचीत कर रही थी। ऑपरेशन के बाद गलत इलाज और मेडिसिन के कारण मौत हो गई। मामला समर्पण हॉस्पिटल का है।
मौत के बाद पीहर और ससुराल पक्ष के सभी लोग हॉस्पिटल पहुंचे। परिजन हॉस्पिटल और संबंधित डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। हंगामे को देखते हुए 4 थानों का जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है।
परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल के अंदर घुसने की कोशिश की तो पुलिस से बहस हो गई। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। इसके बाद शव को जेएलएन हॉस्पिटल ले जाया गया। अब मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।


विवाहिता को गांठ होने पर करवाया था भर्ती
फागी निवासी मृतक महिला के भाई गिरधर सिंह ने बताया- उनकी बहन परबतसर तहसील थांवला निवासी
विवाहिता नीतू कंवर (23) पत्नी राम सिंह राठौड़ परबतसर तहसील थांवला की रहने वाली थी। उनकी 3 साल पहले ट्रैवल कारोबारी राम सिंह राठौड़ से शादी हुई थी। विवाहिता के एक 2 साल की बच्ची है। मृतका के भाई फागी निवासी गिरधर सिंह ने कहा- उनकी बहन की डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण मौत हुई है।
परिजनों की 3 मांग
परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन के सामने अपनी मांग रखी है, जिसमें
- 50 लाख रुपए की मांग
- अस्पताल को बंद किया जाए
- लापरवाही करने वाले डॉक्टर का लाइसेंस रद्द हो
हॉस्पिटल में हंगामे जुड़ी तस्वीर देखें











