Home » राजस्थान » सुनार की दुकान से सोना लेकर फरार कारीगर का खुलासा:कोटपूतली पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, 50 ग्राम सोना बरामद

सुनार की दुकान से सोना लेकर फरार कारीगर का खुलासा:कोटपूतली पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, 50 ग्राम सोना बरामद

कारीगर बनकर आया युवक मालिक का भरोसा जीतता रहा और मौका मिलते ही 50 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। साथी के साथ मिलकर वह गायब हो गया, लेकिन कोटपूतली पुलिस ने तलाश कर दोनों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सोना बरामद कर लिया।

SHO राजेश शर्मा ने बताया-सराय मोहल्ले में रहने वाले मुकेश सोनी ने 16 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। मुकेश की सोनी मार्केट में स्वर्णकार की दुकान है। उसी मार्केट में पन्नालाल उर्फ पवन की भी सुनार की दुकान है। पन्नालाल ने कुछ दिन पहले सुनील को कारीगर के रूप में रखा था।

मुकेश सोनी अक्सर सुनील से अपना काम करवाता था। 6 अगस्त को मुकेश ने सुनील को काम के लिए बुलाया। सुनील 50 ग्राम सोना लेकर अपनी दुकान पर चला गया। दो घंटे बाद भी वह वापस नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद आ रहा था।

जब मुकेश ने पन्नालाल को फोन किया, तो उसने सुनील के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। पन्नालाल ने ही मुकेश को सुनील से काम करवाने की सलाह दी थी। उसने सुनील को विश्वसनीय बताया था।

पुलिस ने जांच के बाद मुख्य आरोपी सुनील उर्फ श्याम (22) को गिरफ्तार किया। वह पाली के रोहट थाना क्षेत्र के सांवलता कला का रहने वाला है। उसके साथी लक्ष्मण दास उर्फ कालू दास (33) को भी गिरफ्तार किया गया है। लक्ष्मण अरटिया का निवासी है। थाना रोहट (पाली) को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया 50 ग्राम सोना बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार