जयपुर में पति को छोड़कर एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई। सात महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। प्रेमी को बुलाकर ससुराल से भागी विवाहिता लाखों रुपए के गहने-कैश भी चुरा ले गई। बस्सी थाने में पीड़ित महिला ने बहू के लापता होने का मामला दर्ज कराया है।
हेड कांस्टेबल श्यामलाल ने बताया- बस्सी की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके बेटे की शादी फरवरी-2025 में अलवर निवासी युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही बहू के दूसरे लड़कों से बात करने का पता चला। जब लड़की के बारे में पता किया गया तो अलवर निवासी एक लड़के से अवैध संबंध का खुलासा हुआ।
प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
थाने में दी गई रिपोर्ट में बहू पर पिछले कुछ दिनों से प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं 1 अक्टूबर को बहू ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया। पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर घर से सोने-चांदी के गहने और एक लाख की नकदी पार कर ले गए।
बस्सी थाने में बहू के प्रेमी के साथ भागने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।
