जोधपुर की मथानिया थाना पुलिस ने देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीसीपी ईस्ट ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत टीम ने आरोपी सवाई पुत्र सूरजमल सोनी निवासी महाजनों का बास बेलवा खत्रियान पुलिस थाना बालेसर को गिरफ्तार किया।
पिस्टल और कार जब्त
उसके कब्जे से बिना लाइसेंस की एक अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 7