Poola Jada
Home » राजस्थान » लव मैरिज करने वाले युवक से मांगी रिश्वत:प्रमोशन के 2 दिन बाद ही पकड़ा ASI; बोला-20 लाख में शादी नहीं होती, मैं 20 हजार मांग रहा

लव मैरिज करने वाले युवक से मांगी रिश्वत:प्रमोशन के 2 दिन बाद ही पकड़ा ASI; बोला-20 लाख में शादी नहीं होती, मैं 20 हजार मांग रहा

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार सुबह ASI को रिश्वत लेते अरेस्ट किया। 2 दिन पहले ही हेड कॉन्स्टेबल से ASI पर प्रमोशन हुआ था। ASI ने लव मैरिज करने वाले युवक को पकड़ा था।

युवती के लड़के के पक्ष में बयान के बावजूद 20 हजार रुपए रिश्वत में मांगे थे। लड़के के घरवालों को कहा था- 20 लाख रुपए देने पर भी शादी नहीं होती, मैं तो केवल 20 हजार रुपए मांग रहा हूं। ASI सीकर के रानोली थाने में तैनात था।

रानोली थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया ने बताया- 9 सितंबर को लड़की की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास बाजिया कर रहा था। 13 सितंबर को युवक और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। 16 सितंबर को लड़की एसपी प्रवीण नायक के सामने पेश हुई थी। युवक से मारपीट करने का आरोप गलत लगाया जा रहा है।

युवक और उसके दोस्त को पकड़ा शिकायतकर्ता ने बताया- हेड कॉन्स्टेबल ने भतीजे को लक्ष्मणगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा भतीजे के दोस्त को भी पकड़ा था। लड़की पुलिस के सामने पेश हुई थी। उसने मर्जी से लड़के के साथ जाना बताया था।

इसके बावजूद भतीजे को छोड़ने की एवज में रिश्वत की मांग की। उसे 2100 रुपए दे दिए थे। वह 20 हजार रुपए की डिमांड करने लगा। रुपए देने से मना करने पर हेड कॉन्स्टेबल ने कहा कि लड़के के खिलाफ जो फाइल चल रही है। वह बंद नहीं करेंगे। इसके बाद 15 हजार रुपए देना तय हुआ था।

झुंझुनूं ACB टीम ने घूस लेते अरेस्ट किया हेड कॉन्स्टेबल को पकड़ने की कार्रवाई झुंझुनूं ACB टीम ने की। झुंझुनूं ACB के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया- परिवादी ने 28 सितंबर को हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया था। उसके बाद हेड कॉन्स्टेबल को पकड़ा गया।

कल शाम को ही छुट्‌टी से लौटा था आरोपी हेड कॉन्स्टेबल पहले जयपुर ग्रामीण पुलिस में तैनात। करीब 6 महीने पहले ही वह उसका ट्रांसफर रानोली थाने में हुआ। वह तीन दिन की छुट्टी पर गया हुआ था, 2 अक्टूबर की शाम को ही वापस आया था। जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर