अजमेर नगर निगम में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से सफाई ऑफिसर पर चेंबर में बुलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि उसके पड़ोस में एक फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जिसकी शिकायत भी निगम सहित अन्य अधिकारियों से की थी। जिस पर नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोयल स्थानीय पार्षद के साथ घर आए और फैक्ट्री का अवलोकन किया था। निरीक्षण के बाद सफाई इंस्पेक्टर के द्वारा नगर निगम बुलाया गया।
पीड़िता ने शिकायत देकर आरोप लगाया की जब वह नगर निगम पहुंचीं और इंस्पेक्टर को कॉल किया था। इंस्पेक्टर अपने चेंबर में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें की गई। बदनामी के डर से उस समय किसी को कुछ नहीं बताया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया की वह मानसिक तनाव में चल रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
