अजमेर के नसीराबाद में दिनदहाड़े एक स्कूटी की डिक्की से 1.42 लाख रुपए चोरी हो गए। पीड़ित बैंक से ऋण की राशि लेकर टीवी खरीदने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकान पर गया था, जहां ये वारदात हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी अनिल देव कल्ला मौके पर पंहुचे और जांच में जुटे है।
ग्राम बूबानिया निवासी दीपक कुमार पुत्र हेमराज ने बताया कि घरेलू जरूरत के लिए उसने एयू फाइनैंस बैंक से लोन उठाया था और बैंक से लोन की रकम लेकर स्कूटी की डिक्की में रख दी।
बाद में वह लाल डिग्गी तालाब के सामने स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकान पर टीवी लेने गया था। स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी कर दुकान में चला गया। लेकिन जब वह दुकान से वापिस बाहर आया और डिक्की में से पैसे गायब थे। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश के प्रयास शुरू कर दिए।
एक महीने में दूसरी वारदात नसीराबाद में दिनदहाड़े वाहनों से नकदी उड़ाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक महीने में यह दूसरी वारदात है। इससे पहले, 26 अगस्त को भी ग्राम झड़वासा निवासी नानूराम पुत्र रामकरण बैंक ऑफ बड़ौदा से नगदी निकालकर बाइक के बैग में रखकर मेडिकल स्टोर पर गया था।
उसने बाइक दुकान के सामने खड़ी की थी, और इस दौरान अज्ञात चोर ने बाइक के बैग से 1.50 लाख रुपए से भरी थैली चुरा ली थी। पुलिस अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।
