केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि आज रक्षा क्षेत्र से लेकर उद्योग जगत में हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं। लाखों रुपए के डिफेंस इक्विपमेंट हम पहले आयात करते थे जिसे हम अब खुद बनाने लगे हैं।
शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से स्वदेशी खरीदने का आह्वान किया। आने वाले दिनों में शहर के व्यापारियों के साथ भी स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को स्थानीय लोगों के हाथों से बनाए उत्पादों की ज्यादा से ज्यादा खरीद को लेकर जागरूक करेंगे।
इसके साथ ही अलग-अलग शहरों में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे, जहां लोग सेल्फी लेकर स्वदेशी को खरीदने के लिए अपील करते नजर आएंगे। शेखावत ने कहा कि रविवार रात जयपुर में हुई दुखांतिका में काल कल्वित हुए लोगों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले यही कामना करते हैं।
