अजमेर के क्लॉक टावर थाने के पास नाश्ते की दुकान पर गैस सिलेंडर बदलते समय गैस लीक हो गई। दुकान पर जल रहे दीए से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। दुकान मालिक ने सिलेंडर को दुकान से बाहर निकाल दिया।
इस दौरान बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय दुकान मालिक भी झुलस गया। उसका हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया।

आग से झुलस गया दुकानदार दुकान मालिक कविष शर्मा ने बताया कि नए सिलेंडर को खोलते समय गैस लीक हो गई। इस दौरान दुकान के मंदिर में दीया जल रहा था। इस कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर को तुरंत दुकान से बाहर निकाल दिया।
कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से दुकान मालिक कविष शर्मा झुलस गए। हालांकि किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई है।
वॉल्व खराब होने से हुआ हादसाा ASI रणवीर सिंह ने बताया कि थाने के पीछे शिवाजी पार्क के पास एक नाश्ते की दुकान है। दुकान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बदलते समय वाॅल्व खराब होने से आग लग गई। आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया था। जनहानि नहीं हुई है। क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
