नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी सीसीटीवी कैमरे लगे रास्तों से बचते हुए वारदात करते। चोरों ने बाड़े से ट्रेक्टर ट्राॅली चुराई थी। वे अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे रास्तों से बचकर निकल गए थे।
पुलिस ने करीब 1 महीने पहले ग्राम लोहरवाड़ा के एक बाड़े में से ट्रेक्टर ट्राॅली चुराने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से चुराई गई ट्राॅली और वारदात में काम में लिए ट्रेक्टर को भी बरामद कर लिया।
ये था मामला ग्राम लोहरवाड़ा निवासी हेमराज पुत्र तेजूराम जाट ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें उसने बताया था कि झबरकिया रोड स्थित उसके बाड़े में उसकी ट्रेक्टर ट्राॅली और अन्य सामान रखा था। 2 सितंबर की रात को चोर बाड़े में खड़ी उसकी ट्रेक्टर ट्राॅली चुराकर ले गए। इस पर उसने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
रैकी कर और कैमरों से बचकर देते थे वारदात को अंजाम नसीराबाद सदर थाना प्रभारी बिशु ने बताया कि आरोपी शातिर प्रवृत्ति के हैं। इसके चलते वे क्षेत्र की रैकी कर और अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे रास्तों से बचकर निकल जाते थे। आरोपियों की कई जगह तलाश करते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। इस पर तीनों को गिरफ्तार किया गया।

रिमांड पर लेगी पुलिस थाना प्रभारी अशोक बिशु ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी ग्राम जसवंतपुरा लोहरवाड़ा निवासी भगवत कमेड़िया, लोहरवाड़ा निवासी राजू ईतड़ और केरिया खुर्द भिनाय निवासी गणेश नटवाल को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया। रिमांड अवधि में आरोपियों से अन्य वारदातों और चोरी की घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल थाना प्रभारी बिशु के नेतृत्व में गठित टीम में हेडकांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल रवि कसाना, अर्जुन, मुकेश, महिपाल, सुरेश, शंकर, जीवराज, महेंद्र, विश्वास, शैतान, सूरज, हरमेंद्र, रामदयाल आदि शामिल रहे।
