Home » राजस्थान » अजमेर में युवक से 56 हजार की ठगी:ट्रेडिंग से कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया, कर्ज लेकर किया इंवेस्ट

अजमेर में युवक से 56 हजार की ठगी:ट्रेडिंग से कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया, कर्ज लेकर किया इंवेस्ट

अजमेर में एक युवक से वीआईपी ट्रेड कंपनी में इन्वेस्ट कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर व्यक्ति से 56 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित की ओर से चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि गुर्जर धरती निवासी चेतन कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसमें बताया गया कि मई 2024 में धोलाभाटा क्षेत्र में वीआईपी ट्रेंड कंपनी की मीटिंग चल रही थी। जिसमें पीड़ित के साथ कई और लोग भी शामिल थे।

पीड़ित ने कहा- मीटिंग में उन्हें निवेश करने का प्लान बताया गया। प्लान में उन्हें मुनाफे की जानकारी दी गई। झांसे में आकर उसने करीब 56000 जमा करवा दिए। विश्वास जीतने के लिए जनवरी 2025 में उसे करीब 9600 रुपए वापिस मिल गए थे। इसके बाद किशनगढ़ में भी कंपनी की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें लोकेश चौधरी ने अपने आप को कंपनी का मालिक बताया था।

पीड़ित ने बताया कि जनवरी 2025 के बाद कंपनी से पैसा आना बंद हो गया। जब उसने कंपनी के सदस्यों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि कंपनी मालिक कंप्लीट बंद करके भाग गया है। पीड़ित ने बताया कि उसने कर्ज लेकर पैसे दिए थे। पैसे मांगने पर मालिक ने धमकी भी दी। उसके साथ लोकेश चौधरी, धीरज, रामेश्वर और भागीरथ के द्वारा धोखाधड़ी की गई है। मामले में अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर