जयपुर में परिचित युवक के एक विधवा महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। पेंशन चालू कराने के बहाने आरोपी परिचित मिलने आया था। नशीली ड्रिंक पिलाकर आरोपी ने रेप कर बनाए अश्लील वीडियो से उसे धमकाया। नारायण विहार थाने में पीड़ित महिला ने आरोपी परिचित के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मानसरोवर) आदित्य काकड़े कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- फागी की रहने वाली 27 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- आरोपी के परिचित होने के कारण वह उसे पहले से जानती थी। कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई थी। ई-मित्र संचालक आरोपी से उसकी बात हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसकी विधवा पेंशन चालू करवाने को कहा। आरोप है कि अप्रैल-2025 में पेंशन चालू करवाने के बहाने गोल्यावास मानसरोवर में मिलने आया।
मिलने आने पर कोल्ड ड्रिंक, कचोरी व मिठाई साथ में लेकर आया। धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर आरोपी ने उसे पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। उसकी अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना ली। महिला को होश आने पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे खुद के मोबाइल में बनाए अश्लील वीडियो दिखाकर धमकाया।
युवक अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़ित महिला ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।





