दिल्ली में हुए धमाके के बाद देश में हाई अलर्ट है। मंगलवार रात अजमेर के वैशाली नगर में पुलिया की दीवार पर रखे एक पुराने सूटकेस ने सनसनी फैला दी। करीब घंटेभर तक लोग डर और शंका में सूटकेस से दूर रहे। वहीं मौके पर पुलिस और लोगों का जमावड़ा लग लग गया।
हालांकि पड़ताल के बाद सूटकेस खाली निकला। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पहले लोगों ने देखा, पुलिस को दी सूचना जानकारी के अनुसार वैशाली नगर स्थित पीएनबी बैंक के सामने पुलिया की दीवार पर रखा सूटकेस लोगों को दिखाई दिया। काफी देर तक कोई व्यक्ति सूटकेस लेने नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सतर्कता बरतते हुए पहले सूटकेस को हिला कर देखा कि कहीं उसमें कोई विस्फोटक तो नहीं।
वजन हल्का लगने पर सिपाही ने सूटकेस खोला तो वह खाली निकला। इसके बाद पुलिस ने रात की सांस ली। लेकिन एहतियातन उसे जब्त कर लिया। पुलिस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी चेक कर रही है।






