Home » राजस्थान » अजमेर में पुलिया पर रखा मिला सूटकेस, सनसनी फैली:लोगों की भीड़ जमा हुई, पुलिस ने खाली निकलने पर राहत की सांस ली

अजमेर में पुलिया पर रखा मिला सूटकेस, सनसनी फैली:लोगों की भीड़ जमा हुई, पुलिस ने खाली निकलने पर राहत की सांस ली

दिल्ली में हुए धमाके के बाद देश में हाई अलर्ट है। मंगलवार रात अजमेर के वैशाली नगर में पुलिया की दीवार पर रखे एक पुराने सूटकेस ने सनसनी फैला दी। करीब घंटेभर तक लोग डर और शंका में सूटकेस से दूर रहे। वहीं मौके पर पुलिस और लोगों का जमावड़ा लग लग गया।

हालांकि पड़ताल के बाद सूटकेस खाली निकला। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पहले लोगों ने देखा, पुलिस को दी सूचना जानकारी के अनुसार वैशाली नगर स्थित पीएनबी बैंक के सामने पुलिया की दीवार पर रखा सूटकेस लोगों को दिखाई दिया। काफी देर तक कोई व्यक्ति सूटकेस लेने नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सतर्कता बरतते हुए पहले सूटकेस को हिला कर देखा कि कहीं उसमें कोई विस्फोटक तो नहीं।

वजन हल्का लगने पर सिपाही ने सूटकेस खोला तो वह खाली निकला। इसके बाद पुलिस ने रात की सांस ली। लेकिन एहतियातन उसे जब्त कर लिया। पुलिस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी चेक कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार