विराटनगर थाना क्षेत्र में युवक ने शराब के नशे में पुलिस को साढ़े चार लाख रुपए की लूट की झूठी सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस को घंटों तक परेशान होना पड़ा। जांच में मामला झूठा पाए जाने के बाद पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि कल्याणपुरा, मनोहरपुर निवासी राजू बावरिया ने पुलिस को सूचित किया था कि एक स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर 4.50 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इस सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर
कार्यवाहक सीओ राजेंद्र बुडरक के निर्देशन में थाना प्रभारी सोहनलाल के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने थानागाजी और मनोहरपुर रोड पर नाकाबंदी करवाई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में किसी प्रकार की लूट की घटना सामने नहीं आई। पुलिस ने जब सूचना देने वाले राजू बावरिया से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी राजू ने बताया कि वह अपने भांजे फैलीराम के साथ अलवर तिराहे से शराब खरीदकर पिकअप में पीते हुए आ रहा था। नवरंगपुरा के पास उसने सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो की साइड दबा दी, जिससे स्कॉर्पियो सवारों ने उसके साथ मारपीट की। बदला लेने और नशे की हालत में उसने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी थी।
झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने कल्याणपुरा निवासी राजू बावरिया को गिरफ्तार कर लिया है।






