Home » राजस्थान » महिला की फर्जी आईडी बनाकर डाले अश्लील फोटो-वीडियो:पीड़िता पर घर तोड़ने का लगाया था आरोप, आरोपी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज

महिला की फर्जी आईडी बनाकर डाले अश्लील फोटो-वीडियो:पीड़िता पर घर तोड़ने का लगाया था आरोप, आरोपी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर कमिश्नरेट के देवनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़िता ने देवनगर थाने में रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को वह शहर में रहने वाली अपनी बहन के पास गई थी। इसके 15-20 दिन बाद में उसके पास एक फोन आया।

पीड़िता ने कहा- तुम्हारे पति से कोई लेना-देना नहीं

फोन करने वाली महिला ने कहा कि मेरे पति के साथ तुम्हारे अवैध संबंध है और तुम हमारा परिवार तोड़ने में लगी हुई हो। इस पर पीड़िता ने कहा कि मुझे तुम्हारे पति से कोई लेना-लेना नहीं है और मैं किसी का परिवार नहीं तोड़ रही हूं।

इसके बाद आरोपी महिला ने पीड़िता को कहा कि तेरी अश्लील फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए हैं अब तुझे जो करना हो वह कर लेना।

आरोपी महिला के पति ने भी दिया साथ

फिर पीड़िता ने चेक किया तो पाया कि उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनी हुई है, जिसमें उसके अश्लील फोटोग्राफ और फोटो के साथ अश्लील गाने अपलोड कर रखे हैं।

पीड़िता ने महिला और उसके पति के खिलाफ उसे समाज में नीचा दिखाने और बदनाम करने के उद्देश्य से अश्लील फोटो, वीडियो अपलोड करने का मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला द दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार