Home » राजस्थान » अजमेर में मारवाड़-पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे:कई यात्री घायल, रेलवे और एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

अजमेर में मारवाड़-पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे:कई यात्री घायल, रेलवे और एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

अजमेर के दौराई रेलवे स्टेशन से कुछ दूर गुरुवार को भीषण हादसा सामने आया। यहां मारवाड़-अजमेर पैसेंजर ट्रेन के दो कोच डिरेल हो गए। ट्रेन का एक कोच दूसरे कोच के ऊपर चढ़ गया।

हादसे में कई यात्री घायल हो गए और कैजुअल्टी भी हुई। सूचना पर रेलवे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।

आनन-फानन में तमाम विभागों के अधिकारी और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंची, जहां पहुंचने पर उन्होंने राहत की सांस ली। क्योंकि यह भीषण हादसा एक मॉकड्रिल था।

हादसे में कई यात्री घायल हो गए और कैजुअल्टी भी हुई। सूचना पर रेलवे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
हादसे में कई यात्री घायल हो गए और कैजुअल्टी भी हुई। सूचना पर रेलवे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।

गुरुवार सुबह मारवाड़ अजमेर पैसेंजर ट्रेन के दो जनरल कोच दौराई रेलवे स्टेशन से पहले डिरेल हो गए। कंट्रोल को सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन के साथ ही आरपीएफ, जीआरपी थाना पुलिस और रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा। इसके बाद इसकी सूचना एनडीआरएफ को दी गई। एनडीआरएफ की टीम ने रेलवे प्रशासन के साथ अपना रेस्क्यू शुरू किया।

कुछ देर में कोच में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए। इसके साथ ही कई कैजुअल्टी भी हुई। घायलों को मौके पर प्रारंभिक उपचार देकर अस्पताल भिजवाया गया।

हालांकि यह भीषण हादसा बाद में रेलवे और एनडीआरएफ के द्वारा संयुक्त रूप से किए गए मॉकड्रिल में बदल गया। इस मौके पर रेलवे के डीआरएम, एडीआरएम के साथ ही एनडीआरएफ अधिकारी और रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

आनन-फानन में तमाम विभागों के अधिकारी और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंची, जहां पहुंचने पर उन्होंने राहत की सांस ली। क्योंकि यह भीषण हादसा एक मॉकड्रिल था।
आनन-फानन में तमाम विभागों के अधिकारी और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंची, जहां पहुंचने पर उन्होंने राहत की सांस ली। क्योंकि यह भीषण हादसा एक मॉकड्रिल था।

डीआरएम राजू भूतड़ा ने बताया कि नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की हर साल एक एक्सरसाइज की जाती है। जिसमें रेलवे की हर गंभीर दुर्घटना को बारीकी से चेक किया जाता है। इस मॉकड्रिल में घायलों को किस तरह से रेस्क्यू करना और बॉडी निकालनी है, उन सब की एक्सरसाइज की जाती है।

इस दौरान रेस्क्यू वर्कर्स की स्किल को चेक किया जाता है। उन्हें इस दौरान ट्रेनिंग भी दी जाती है। यहां रेलवे के इक्विपमेंट को भी चेक किया जाता है। इसी के तहत आज यह मॉकड्रिल की गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार