जोधपुर नगर निगम की टीम ने आज एम्स रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम उपायुक्त ताराचंद वेंकट के नेतृत्व निगम टीम ने दाऊजी की होटल से लेकर एम्स रोड 6 नंबर गेट तक कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने रास्ते में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। वहीं कुछ ठेले, ढाबों के सामान जो जब्त किया गए। वही एम्स के गेट नंबर 3 के सामने की सड़क पर भी अति आक्रमण हटाया गया। इस रोड पर एक तरफ ठेले ढाबों वालों तो दूसरी तरफ मेडिकल शॉप संचालकों में अतिक्रमण कर रखा था।
मेडिकल शॉप संचालकों के दुकान के आगे लगाए गए तीन शेड और चबूतरों को निगम की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त किया। दूसरी तरफ की रोड पर रोग लगने वाले तड़ी ठेले कार्रवाई की सूचना मिलने से यहां नज़र नहीं आए।
मेडिकल शॉप संचालक बोले -पहले नहीं दिया नोटिस
मेडिकल शॉप संचालकों का कहना था कि जिस तरह जिस तरह एम्स रोड पर नाले पर किया गया अतिक्रमण को हटाने से पहले सूचना और नोटिस नहीं दिया गया। वैसी उन्हें जानकारी नहीं दी गई नहीं तो वह स्वयं अपना सामान हटा लेते और उनको नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
वही एम्स रोड पर लगाए गए सरस डेयरी बूथ पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगा होने पर कुछ लोगों ने सवाल उठाया। इस पर नगर निगम जोन दो उपयुक्त ताराचंद वेंकट ने बताया बूथों को रीएग्जामिन कराया जाएगा और फिर देखा जाएगा कि यहां कितने बूथों की जरूरत है। इसके बाद बाकी बूथों को हटा दिया जाएगा।
पार्किंग के बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर उठे सवाल
कार्रवाई के दौरान एम्स के पार्किंग के बाहर रोड पर खड़ी गाड़ियों का मसला भी सामने आया। पार्किंग ठेकेदार का कहना था यहां रोज ऐसी ही स्थिति में गाड़ियां खड़ी होती है। निगम ने पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया तो कुछ गाड़ियों के चालान भी काटे गए






