Home » राजस्थान » चौमूं में कार-बाइक टच होने पर विवाद:कांग्रेस पार्षद से मारपीट, आरोपी युवक गिरफ्तार

चौमूं में कार-बाइक टच होने पर विवाद:कांग्रेस पार्षद से मारपीट, आरोपी युवक गिरफ्तार

चौमूं में नेशनल हाईवे 52 पर राधास्वामी बाग कट के पास बुधवार रात को गाड़ी टच होने पर विवाद हो गया। मारपीट में चौमूं नगर परिषद वार्ड 37 के कांग्रेस पार्षद अशोक रच्छोया घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पार्षद रच्छोया अपनी कार से जयपुर की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार ने कार के आगे बाइक लगा दी। बाइक सवार की पहचान आशीष पुत्र बनवारी राव राजपूत, निवासी भट्टों की गली, चौमूं के रूप में हुई है।

कार रुकवाने के बाद आशीष और पार्षद के बीच बहस शुरू हुई, जो कुछ ही देर में हाथापाई और मारपीट में बदल गई। आरोप है कि आशीष ने पार्षद के साथ धक्का-मुक्की की और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया।

मौके पर मौजूद लोगों ने आशीष को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष राव को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पार्षद अशोक रच्छोया द्वारा दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार