Home » राजस्थान » राजस्थान की विकास यात्रा को जन—जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बने विकास रथ एलईडी वैन के माध्यम से गांव—गांव तक पहुँच रहीं सरकार की उपलब्धियाँ

राजस्थान की विकास यात्रा को जन—जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बने विकास रथ एलईडी वैन के माध्यम से गांव—गांव तक पहुँच रहीं सरकार की उपलब्धियाँ

वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित “2 साल : नव उत्थान—नई पहचान, बढ़ता राजस्थान—हमारा राजस्थान” कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत जयपुर जिले में विकास रथों के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विकास रथ (एलईडी वैन) द्वारा जिले की विभिन्न विधानसभाओं के गांव—गांव तक पहुँचकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जा रही है।

इसी कड़ी में रविवार को जिले की समस्त विधानसभाओं के विभिन्न ग्रामों में एलईडी वैन के माध्यम से विकास रथों ने भ्रमण कर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। एलईडी स्क्रीन पर ऑडियो—विजुअल प्रस्तुतियों के जरिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, महिला सशक्तिकरण, किसानों के हित में लिए गए निर्णयों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी एवं रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया।

विकास रथों के माध्यम से लाभार्थी योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं मिलने वाले लाभों की जानकारी सरल भाषा में दी जा रही है, जिससे ग्रामीणजन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठा सकें। गांवों में विकास रथों के आगमन पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर कार्यक्रमों को उत्साहपूर्वक देख रहे हैं, जिससे यह अभियान आमजन के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर जिले की सभी 17 विधानसभाओं में विकास रथों के माध्यम से यह प्रचार-प्रसार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की विकास यात्रा को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाना, पारदर्शिता के साथ उपलब्धियों से अवगत कराना तथा आमजन को सरकार की योजनाओं से सीधे जोड़ना है। यह जनसंपर्क अभियान न केवल सरकार की जनकल्याणकारी सोच को सशक्त रूप से प्रस्तुत कर रहा है, बल्कि आमजन में विश्वास, सहभागिता एवं जागरूकता को भी सुदृढ़ कर रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार