जयपुर में एक कोचिंग टीचर का किडनैप कर 70 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने कार लॉक कर कोचिंग टीचर पर पिस्तौल तान कर उससे मारपीट की। साथ ही धमकी दी कि चिल्लाया तो जान से मार देंगे। वारदात के बाद बदमाश हाईवे पर पीड़ित को पटक कर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों की कार की नंबर प्लेट भी हटी हुई थी। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
एसआई श्याम प्रकाश ने बताया- टोंक के काली पलटन निवासी अहसान (35) ने मामला दर्ज कराया है। टोंक फाटक स्थित लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के पीछे इंस्टीट्यूट में अहसान टीचर है। वह ऑफिस से शनिवार शाम करीब 7 बजे निकलकर दुर्गापुरा बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था।
तभी कार लेकर आए एक युवक ने कोटा जाने के लिए सवारी पूछी। तब उसने टोंक जाने के लिए कहा तो ड्राइवर ने उसे बैठा लिया। दुर्गापुरा बस स्टैंड से ही दो लोग भी कार में बैठ गए। दोनों लोग कार ड्राइवर से मिले हुए थे।

सिर पर पिस्तौल तानी, जान से मारने की धमकी दी पीड़ित अहसान ने बताया- बदमाश ने रिंग रोड पहुंचकर सुनसान जगह पर कार मोड़ ली। पूछने पर एक ओर सवारी बैठाने के लिए कहा। आगे चलते ही कार में कंडक्टर साइड बैठे युवक ने वॉशरूम जाने की कहकर गाड़ी रुकवाई।
अहसान ने कहा- कार रोकने पर उतरकर वह पीछे आकर बैठ गया। तब उसने पिस्तौल निकालकर मेरे सिर पर तान दी। कार को अंदर से लॉक कर उसकी पीठ पर कोहनी से वार कर पीटने लगा। मारपीट कर उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया। साथ ही धमकी दी कि हमने तुझे किडनैप कर लिया है। चिल्लाया या भागने की कोशिश की तो जान से मार देंगे।
एटीएम कार्ड से 34 हजार रुपए निकाले, हाईवे पर पटक कर भागे पीड़ित अहसान ने बताया- आरोपियों ने धमकी देते हुए एटीएम के पिन नंबर पूछे। चोखी ढाणी रेस्टोरेंट के पास एटीएम कार्ड के जरिए 34 हजार रुपए निकाल लिए। एटीएम लिमिट पूरी होने पर 35 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। मारपीट कर धमकी दी कि पुलिस को कंप्लेंट की तो मार देंगे। इसके बाद शिवदासपुरा हाईवे पर पटककर फरार हो गए।
पुलिस दुर्गापुरा बस स्टैंड के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने के साथ कार सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।






