Poola Jada
Home » राजस्थान » पटाखे और जानवरों जैसी आवाज निकालने वाली 7 बाइक जब्त:पुलिस ने मॉडिफाइड बाइक के हटवाए साइलेंसर, एक पर लिखा था PWD विभाग

पटाखे और जानवरों जैसी आवाज निकालने वाली 7 बाइक जब्त:पुलिस ने मॉडिफाइड बाइक के हटवाए साइलेंसर, एक पर लिखा था PWD विभाग

अलवर यातायात पुलिस ने अजीबोगरीब तेज आवाज वाले हॉर्न और पटाखे बजाने वाली 7 मॉडिफाइड इनफिल्ड बाइक को जब्त किया है। थाने लाकर बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाए गए। अब चालान काटकर कोर्ट के जरिए बाइक छोड़ी जाएगी। एक बाइक पर तो PWD विभाग लिखा था।

यातायात पुलिस निरीक्षक संजय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अलवर में जागरूकता कार्यक्रम जारी है। इन दिनों में भी कई जगहों पर तेज हॉर्न वाली बाइक मिली। जिनके पास मॉडिफाई साइलेंसर लगे मिले। किसी बाइक का हॉर्न तो जानवरों की तरह तेज आवाज करता है।

किसी के हॉर्न के साथ पटाखे की तरह धमाके करते हैं। एसी बाइक जब्त की गई हैं। अलवर में एसपी के निर्देश पर लगातार बिना हेलमेट और चलती बाइक पर बात करने वाले और मॉडिफाइ साइलेंसर बाइक वालों को पकड़ा गया है। इसके अलावा गलत तरीके से चलाने पर बोलेरो व ट्रैक्टर भी जब्त किया है।

ये सात बाइक यातायात पुलिस ने जब्त की हैं।
ये सात बाइक यातायात पुलिस ने जब्त की हैं।

अचानक तेज आवाज से डर जाते हैं लोग मॉडिफाई बाइक चलाने वाले तेजी से शहर के बीच से निकलते हैं और भीड़ भाड़ वाले इलाके में तेज हॉर्न या पटाखे वाले तेज आवाज कर निकलते हैं। जिससे आमजन डर जाते हैं। जिसको लेकर आए दिन शिकायत आती है। इसी क्रम में ऐसी बाइक को जब्त किया है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार