संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लूणी विधानसभा क्षेत्र में रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
मंत्री पटेल ने धुंधाड़ा-लूणी रेल रास्ते पर स्थित सतलाना में फाटक संख्या 228 और दूदिया में फाटक संख्या 230 पर रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) के निर्माण की मांग रखी।

डीआरएम त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि दोनों अंडरब्रिज के प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजे जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि लूणी में फाटक संख्या 223 पर दो लेन वाले रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है।
पटेल ने कहा कि यह मुलाकात लूणी विधानसभा क्षेत्र के आमजन की शिकायतों के उचित निपटारा के लिए की गई थी। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक ने सभी विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मंत्री ने जोर दिया कि इन आरयूबी के निर्माण से सतलाना, दूदिया और आसपास की बस्तियों के लिए सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगा।






