बेटी से मिलने उसके ससुराल जा रहे पिता को बीच रास्ते में हार्ट अटैक आ गया। बाइक रोकते ही वे सड़क पर ही गिर गए। गुजर रहे लोगों ने उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना आज सुबह जालोर जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र के रामा गांव के पास हुई।
भाद्राजून थाना अधिकारी लालाराम ने बताया- पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र के मानपुरी भाकरी निवासी अर्जुनलाल(46) पुत्र जस्साराम सरगरा शुक्रवार को बाइक पर बेटी मधु के ससुराल जा रहे थे।
मधु का ससुराल जालोर जिले के बाला गांव में है। भाद्राजून थाना क्षेत्र के रामा गांव के पास कच्चे रास्ते पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
उन्होंने बाइक रोक कर खड़ी, जिसके बाद वे गिर गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इलाज के लिए भाद्राजून हॉस्पिटल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे में उनकी बॉडी में कोई गंभीर चोट नहीं आई। परिजनों का कहना है कि उनका पहले से हार्ट का इलाज चल रहा था। संभवत: अटैक आने से उनकी मौत हुई है। हालांकि मौत का पुख्ता कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही सामने आ पाएगा।
होमगार्ड जवान के रूप में दे चुके हैं सेवा अर्जुनलाल होमगार्ड जवान थे। साथ ही समाज सेवा के कामों में भी आगे रहते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर परिजन और परिचित भाद्राजून हॉस्पिटल पहुंचे।





