Home » राजस्थान » जोधपुर में RTO कर्मचारी का वसूली का VIDEO:टैंकर ड्राइवर से बीच सड़क लिए रुपए, 4 दिन पहले वसूली करते पकड़ा गया था इंस्पेक्टर

जोधपुर में RTO कर्मचारी का वसूली का VIDEO:टैंकर ड्राइवर से बीच सड़क लिए रुपए, 4 दिन पहले वसूली करते पकड़ा गया था इंस्पेक्टर

जोधपुर में RTO कर्मचारी का टैंकर ड्राइवर से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। RTO कर्मचारी टैंकर ड्राइवर से वसूली कर रहा था, उसी समय किसी अन्य गाड़ी के ड्राइवर ने वीडियो बना लिया।

वीडियो के सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस वीडियो को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है,

मामला सोमवार सुबह केरू रिंग रोड का है। 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि आरटीओ कर्मचारी टैंकर को रोकता है। दोनों आपस में बात करते हैं, इसके बाद RTO कर्मचारी ड्राइवर से पैसे लेकर जेब में रख लेता है।

गौरतलब है कि 8 जनवरी को ACB टीमों ने परिवहन विभाग के 11 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इंस्पेक्टर, कर्मचारी और दलाल सहित 13 जनों को डिटेन कर 1.16 लाख रुपए बरामद किए

आरटीओ कर्मचारी गैस टैंकर ड्राइवर को रोकते हुए नजर आया।
आरटीओ कर्मचारी गैस टैंकर ड्राइवर को रोकते हुए नजर आया।

RTO ने नहीं दिया जवाब

इसको लेकर RTO आकांक्षा बैरवा से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने रिप्लाई नहीं दिया। उन्हें इस मुद्दे पर जानकारी के लिए मैसेज भी किए गए, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी है।

पिछले दिनों एसीबी ने परिवहन विभाग के खिलाफ कार्रवाई की थी

8 जनवरी को ACB टीमों ने परिवहन विभाग के 11 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इंस्पेक्टर, कर्मचारी और दलाल सहित 13 जनों को डिटेन कर 1.16 लाख रुपए बरामद किए थे।

जांच में सामने आया था कि दलाल वाहन ड्राइवरों से ओवरलोडेड वाहनों और अन्य कमियां मिलने पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में रिश्वत लेकर अधिकारियों तक पहुंचा रहे थे।

पेमेंट का लेन-देन मोबाइल मैसेजिंग, डिजिटल पेमेंट और हाईवे ढाबों के जरिए हो रहा था। दलाल अलग-अलग मोबाइल का प्रयोग कर कॉल सेंटर जैसी व्यवस्था चला रहे थे, जिसमें वाहन नंबर फॉरवर्ड कर रिश्वत के रुपए का लेन-देन आसान बनाया जाता था।

13 गिरफ्तार और 1.16 लाख कैश मिला था

कार्रवाई में निरीक्षक जलसिंह उनके निजी सहायक प्रदीप जोधा, दलाल विक्रम सिंह पिपरोली व संजय यादव, ढाबा संचालक बुधे सिंह, महेन्द्र कुमार, सुनील कुमार और संविदा गार्ड लक्ष्मण काठात, गुलाब काठात एवं संदिग्ध रामूराम, मनोहर गांधी, बुद्धिप्रकाश प्रजापत व कृष्णा सिंह कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।

इनसे 1 लाख 16 हजार 700 रुपए संदिग्ध कैश, 19 मोबाइल, 4 सीसीटीवी डीवीआर, 12 संदिग्ध डायरियां (जिनमें लाखों रुपए का हिसाब एवं डिजिटल पेमेंट रिकॉर्ड) बरामद हुआ था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने