Home » राजस्थान » राजसमंद में कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने किया ध्वजारोहण:गणतंत्र दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 63 व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया

राजसमंद में कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने किया ध्वजारोहण:गणतंत्र दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 63 व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया

राजसमंद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप उद्यान के पास ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह का शुरू हुआ। समारोह में कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।

समारोह के दौरान वन्देमातरम गीत का गायन हुआ।इसके बाद एडीएम नरेश बुनकर ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।

जिला स्तरीय समारोह में मंच पर कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, विधायक दीप्ति माहेश्वरी सहित अतिथि।
जिला स्तरीय समारोह में मंच पर कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, विधायक दीप्ति माहेश्वरी सहित अतिथि।

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया जहां कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, एस पी ममता गुप्ता, सभापति अशोक टाक, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने प्रसंशा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायत राज, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सेवा, पत्रकारिता सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मान प्रदान किया गया।

राजसमंद जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सम्मान प्राप्त करते हुए।
राजसमंद जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सम्मान प्राप्त करते हुए।

सम्मानित होने वालों में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक कार्तिक चारण, कलेक्ट्रेट संस्थापन अधिकारी सुधारानी शर्मा, राजसमंद तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह कितावत, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेमचंद कुमावत सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

समारोह के दौरान स्कूल के छात्रों ने सामूहिक पीटी प्रदर्शन किया।
समारोह के दौरान स्कूल के छात्रों ने सामूहिक पीटी प्रदर्शन किया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ, शिक्षा विभाग से अध्यापक, शारीरिक शिक्षक व प्रधानाचार्य, भू-अभिलेख, पशुपालन, न्यायालय, पुलिस, होमगार्ड तथा नगर परिषद के कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।सामाजिक सेवा क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता, कृषक, अधिवक्ता, ई-मित्र संचालक और सेवा संस्थानों को सम्मान मिला। वहीं पत्रकारिता क्षेत्र से जिले के वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी वर्ग से चयनित छात्रों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

महिला की शिकायत करने पर भड़के युवक,पिता-पुत्र को पीटा:घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, शादी के लिए रखे जेवर लेकर भागे

अलवर में रविवार रात तीन युवकों ने एक घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। युवकों ने पिता-पुत्र को पीटा। उसके