जयपुर में नाकाबंदी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर कार ड्राइवर ने हमला कर दिया। चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर हमलावर ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मियों की गिरेबान पकड़कर धमकाते हुए मारपीट की।
इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर धमकाया-
हम इंडिया गेट के शराब के ठेकेदार हैं। आज तक किसी पुलिसवाले की हिम्मत नहीं हुई हमें रोकने की।

मामला इंडिया गेट के पास टोंक रोड पर शुक्रवार रात 11:45 बजे का है। पुलिस ने राहगीरों की मदद से चार लड़कों को पकड़ लिया था। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा का रविवार को मामला दर्ज कर आरोपी हमलावरों को डिटेन किया है।
नाकाबंदी में वाहनों की चल रही थी चैकिंग पुलिस ने बताया- मुहाना के खातीपुरा बाढ़ निवासी राजवीर सिंह (55) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके अनुसार वे राजस्थान पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हैं। शुक्रवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक इंडिया गेट के पास टोंक रोड पर नाकाबंदी पर ड्यूटी थी। ड्यूटी में हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह के साथ कॉन्स्टेबल नंदकिशोर व विजेंद्र कुमार नाकाबंदी में वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। रात करीब 11:45 बजे एक कार को रोकने के लिए इशारा किया गया। बड़ी मुश्किल से रोकने पर पुलिस जाब्ते के ऊपर ड्राइवर ने कार चढ़ाने की कोशिश की। कार रोकने पर खुद को अंदर से लॉक कर मोबाइल पर बात करने लगा।

साथियों को बुलाकर की मारपीट कुछ ही देर में बाइक पर उसके दो-तीन साथी आ गए। उनके आने पर ड्राइवर लॉक खोलकर कार से बाहर आ गया। उन्होंने कॉन्स्टेबल नंद किशोर का गिरेबान पकड़ लिया। बीच-बचाव करने के दौरान दो-तीन ओर लड़के आ गए। सभी ने मिलकर धमकी देते हुए तीनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की।
आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर धमकाया- हम इंडिया गेट के शराब के ठेकेदार हैं। आज तक किसी पुलिसवाले की हिम्मत नहीं हुई, हमें रोकने की। पुलिसकर्मियों से मारपीट करते देखकर एकत्र हुए राहगीरों की मदद से चार लड़कों को पकड़ लिया गया।
पुलिस स्टेशन ले जाने के दौरान एक लड़का रेलिंग कूदकर भागते समय चोटिल हो गया। पकड़कर थाने लेकर आए चारों लड़के शराब के नशे में थे। उन्होंने अपना नाम सुमेर चौधरी, कृष्ण कुमार, हनुमान और भागीरथ बताया। मालपुरा गेट थाने में नाकाबंदी में पुलिसकर्मियों से मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया।





