अलवर में रविवार रात तीन युवकों ने एक घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। युवकों ने पिता-पुत्र को पीटा। उसके बाद जेवरात और नकदी लेकर भाग गए।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोहल्ले में किराए पर रह रहे तीन युवक आए दिन शराब पार्टी करते हैं। तेज स्पीड से वाहन दौड़ाकर परेशान करते हैं। करीब 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाली एक महिला देर रात करीब 11 बजे इन युवकों के कमरे पर बैठी थी।
शक होने पर पीड़ित ने महिला के पति को फोन कर जानकारी दी। इस बात से नाराज महिला ने उन युवकों से शिकायत कर दी, जिसके बाद मोहल्ले में झगड़ा हुआ। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था।

डर के कारण परिवार को रिश्तेदार के घर भेजा पीड़ित के अनुसार- वह रविवार शाम को घर के बाहर मोहल्ले के बुजुर्गों के साथ बैठा था। तब तीनों युवक पहुंचे और बिना किसी बात के उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए। इसके बाद जब उनका बेटा कारण पूछने गया तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह पीटा, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई।
डर के चलते पीड़ित ने बच्चों को रिश्तेदार के यहां भेज दिया। पत्नी के सांस की बीमारी है तो दवा दिलाने हॉस्पिटल चला गया। इस दौरान रात करीब साढ़े 8 बजे किसी पड़ोसी का कॉल आया कि आरोपी अपने साथियों को बुलाकर घर में घुस गए हैं और जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।
बेटी की शादी के लिए रखे जेवर लेकर भागे सूचना पर पुलिस के साथ जब पीड़ित घर पहुंचा तो देखा कि घर में रखी अपाचे बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। कमरे में रखे बक्से, अलमारी और घरेलू सामान लाठी-डंडों से तोड़ दिए गए थे। आरोपियों ने बक्से में रखे छोटे बैग से चांदी की पाजेब, चुटकी, सोने की अंगूठी, सोने की बालियां और करीब 1 लाख 65 हजार रुपए नकद लूट लिए,जो अपनी बेटी की शादी के लिए रखे थे।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी धमकी दे रहे हैं कि यदि वह मोहल्ले में वापस आया तो उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।





