Home » राजस्थान » आरएएस भर्ती-2024: चतुर्थ चरण के साक्षात्कार 19 जनवरी से, आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड

आरएएस भर्ती-2024: चतुर्थ चरण के साक्षात्कार 19 जनवरी से, आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के पदों हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम के चतुर्थ चरण की तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग द्वारा यह साक्षात्कार आगामी 19 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे।

वेबसाइट से डाउनलोड करें इंटरव्यू लेटर

आयोग के उप सचिव जितेंद्र कुमार उदय ने बताया कि साक्षात्कार के चतुर्थ चरण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार पत्र पृथक से ऑफलाइन माध्यम द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।

साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे:

ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फॉर्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां।सभी मूल दस्तावेज एवं उनकी एक-एक स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी।
ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र तथा सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी दस्तावेजों के संबंध में आयोग द्वारा पूर्व में 24 नवंबर 2025 को जारी किए गए दिशा-निर्देशों का भी अवलोकन कर लें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने