Home » राजस्थान » जयपुर आई तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम:पतंगें खरीदी, शूटिंग के बाद दुकान से बाहर निकले पोपटलाल भीड़ में घिरे

जयपुर आई तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम:पतंगें खरीदी, शूटिंग के बाद दुकान से बाहर निकले पोपटलाल भीड़ में घिरे

देश के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग जयपुर में चल रही है। मकर संक्रांति को सेलिब्रेट करते हुए विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए शो की पूरी टीम जयपुर की रंगीन संस्कृति और पतंगबाजी की परंपरा को कैमरे में कैद कर रही है। शो की टीम ने जयपुर के परकोटा क्षेत्र के हांडीपुरा इलाके में पतंगों की खरीदारी की, जहां कुछ सीन भी फिल्माए गए।

शूटिंग के दौरान पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम पाठक बच्चों की टोली के साथ जगन्नाथ शाह के रास्ते स्थित पतंगवालों के मोहल्ले में नजर आए। जैसे ही स्थानीय लोगों को टीवी शो की शूटिंग की जानकारी मिली तो वहां भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने चहेते कलाकारों की एक झलक के लिए उत्साहित दिखाई दिए।

भीड़ में घिरे श्याम पाठक

एक सीन की शूटिंग पूरी कर जब श्याम पाठक दुकान से बाहर निकले, तो वे भीड़ के बीच घिर गए। स्थिति को संभालते हुए शो की सिक्योरिटी टीम और बाउंसर्स ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान आसपास मौजूद लोग लगातार फोटो और वीडियो बनाने में लगे रहे, जिससे पूरा इलाका मेले जैसा नजर आया।

शो की टीम को देखने के लिए दुकान के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए।
शो की टीम को देखने के लिए दुकान के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए।

शो में पतंगबाजी का कॉन्सेप्ट रखा गया

शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी भी जयपुर में मौजूद हैं और परकोटा क्षेत्र में शो के अहम दृश्य शूट करवा रहे हैं। मकर संक्रांति के खास एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी के सभी सदस्य पतंगबाजी करते नजर आएंगे। हर साल की तरह इस बार भी शो में पतंगबाजी का कॉन्सेप्ट रखा गया है, लेकिन खास बात यह है कि इस बार जयपुर की पारंपरिक पतंगबाजी और यहां का रंग-रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा।

शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी परकोटा क्षेत्र में शो के अहम दृश्य शूट करवा रहे हैं।
शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी परकोटा क्षेत्र में शो के अहम दृश्य शूट करवा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, शो के मेकर्स जयपुर की गलियों, छतों और बाजारों के साथ-साथ यहां की लोक संस्कृति को भी कहानी में पिरोने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही प्रसारित होने वाले ये एपिसोड न केवल मनोरंजन से भरपूर होंगे, बल्कि जयपुर की पतंगबाजी की पहचान को देशभर के दर्शकों तक पहुंचाएंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने