जोधपुर में मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है। वाहन चोर भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जोधपुर कमिश्नर रेट के जिला पश्चिम में मोटरसाइकिल की चोरी की तीन घटनाएं सामने आई हैं।
पहली वारदात चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में हुई। पाल रोड भवानी नगर शोभावतों की ढाणी निवासी विकास सोलंकी पुत्र ओमराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी मोटरसाइकिल शोभावतों की की ढाणी से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। उनकी मोटरसाइकिल रात करीब 10:30 बजे चोरी की गई। मामले की जांच कॉन्स्टेबल हरेन्द्र महला को सौंपी गई है।
वहीं, तीसरी वारदात की रिपोर्ट देवनगर थाने में दर्ज हुई है। थाने में सत्येंद्र पाल सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह काम था मजदूर है और काली घाटी कुकड़ा का रहने वाला है और फिलहाल मल्लिनाथ एकेडमी पावटा बी रोड पर रह रहा है। उसकी मोटरसाइकिल को राजीव गांधी कॉलोनी से अज्ञात चोर चुरा ले गया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल रामूराम को सौंप गई है।
वहीं दूसरी सूरसागर थाना इलाके में हुई। भेरुनाथ कॉलोनी चांदपोल निवासी बंशीलाल पुत्र परसराम ने सूरसागर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 12 जनवरी की रात उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर चोरी किया वारदात की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह को सौंपी गई है।






