Home » राजस्थान » कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दौसा के पांचोली में बजट संवाद कर आगामी राज्य बजट के सम्बंध में मांगे सुझाव

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दौसा के पांचोली में बजट संवाद कर आगामी राज्य बजट के सम्बंध में मांगे सुझाव

दौसा जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को सिकराय की पांचोली ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, हितधारकों एवं आमजन के साथ संवाद कर राज्य बजट के संबंध में सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि आमजन के प्रति संवेदनशील राज्य सरकार जनता के सुझाव प्राप्त कर जनभावना के अनुरूप बजट बना रही है।

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमजन के हित और पसंद का बजट पेश करने की पहल की, जिसके तहत सांसद फील्ड में जाकर विभिन्न हितबद्ध समूहों, विशेषज्ञों एवं आम लोगों से सुझाव लेते हैं और फिर उनका बजट में समावेश होता है। इसी से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने भी गत दो बजट लोक भावना के अनुरूप प्रस्तुत किए। इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए आगामी बजट के लिए सरकार लोगों से सुझाव ले रही है, उनकी समस्याएं सुन रही है और समाधान कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं स्थानीय जरूरतों के अनुसार आज यहां बहुत महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभाग के स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिकराय में स्टोन पार्क के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो जाएगी और अन्य सभी सुझावों को भी यथासंभव बजट में शामिल किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि रात्रि चौपाल में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और प्राप्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी परिवादों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर जिला कलक्टर के स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी और एक माह के भीतर सभी का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुन कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।

उन्होंने युवाओं से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर उद्यमी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ऋण उपलब्ध कराने के साथ व्यवसाय के विस्तार के लिए विभिन्न प्रकार की सहूलियतें मुहैया करवा रही है।

सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास से गत दो वर्ष में सिकराय विधानसभा क्षेत्र में भरपूर विकास हुआ है। केवल सड़कों के विकास के लिए 125 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के कार्य हुए हैं। उन्होंने सिकराय क्षेत्र की विभिन्न मांगों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए आगामी बजट में शामिल करने का आग्रह किया।

इससे पूर्व बजट संवाद में भाग लेते हुए राजीविका की नीरू देवी, पशुपालक गिरिराज प्रसाद, प्रगतिशील काश्तकार रामजीलाल शर्मा, डॉ. कपिल देव मीणा, डॉ. केसी शर्मा, एडवोकेट लाखन सिंह एवं अन्य प्रतिभागियों ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण, पशुपालन तथा जैविक एवं परम्परागत खेती को प्रोत्साहित करने, चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, उद्योगों को बढ़ावा देने सहित क्षेत्र के विकास एवं लोककल्याण के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरदीचंद गंगवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी नवनीत कुमार एवं पांचोली ग्राम पंचायत प्रशासक गुलाब बैरवा सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने