Home » राजस्थान » केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने खैरथल-तिजारा के भिवाड़ी मोड़ जंक्शन के विकास कार्य का किया शिलान्यास

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने खैरथल-तिजारा के भिवाड़ी मोड़ जंक्शन के विकास कार्य का किया शिलान्यास

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को खैरथल-तिजारा के भिवाड़ी मोड़ जंक्शन के विकास कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य के अंतर्गत कुल 5.42 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराया जाएगा। जिसका कार्यादेश जारी कर दिया गया है एवं कार्य इसी वर्ष पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
विकास कार्यों के अंतर्गत जंक्शन पर 18 मीटर व्यास के ट्रैफिक सर्किल का निर्माण, सर्किल के चारों ओर चार लेन सीसी पेवमेंट का विकास किया जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके। साथ ही यातायात को सही दिशा देने हेतु ट्रैफिक आइलैंड्स का निर्माण, सजावटी स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, उद्यानिकी एवं लैंडस्केपिंग कार्य किए जाएंगे। जंक्शन को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए फीचर पिलर्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क संकेत एवं मार्गदर्शन के लिए गैंट्री बोर्ड/ओवरहेड साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, पूर्व विधायक तिजारा मामन सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी प्रशांत किरण सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने