राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 16 जनवरी को प्रस्तावित जयपुर आगमन के संबंध में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रमों से संबंधित प्रशासनिक, सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, आवास, चिकित्सा सुविधाओं, साफ-सफाई तथा प्रोटोकॉल संबंधी सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महोदया का आगमन प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, ऐसे में सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ करें। बैठक में पुलिस, प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।






