Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में पुलिसकर्मी का पीछा कर दिखाई पिस्टल:बदला लेने के लिए आगे कार लगाई, नहीं रुकने पर मारने की दी धमकी

जयपुर में पुलिसकर्मी का पीछा कर दिखाई पिस्टल:बदला लेने के लिए आगे कार लगाई, नहीं रुकने पर मारने की दी धमकी

जयपुर में सोमवार रात कार सवार तीन बदमाशों के पुलिसकर्मी का पीछा कर पिस्तौल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। बदला लेने के चलते बदमाशों ने कार लगाकर उसकी गाड़ी रोकनी चाही। नहीं रुकने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। प्रताप नगर थाना पुलिस ने बदमाशों को चिह्नित कर लिया है, जल्द अरेस्ट कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस ने बताया- टोंक के दत्त वास निवासी मुकेश कुमार ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह जवाहर नगर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे ड्यूटी पूरी कर वह अपनी कार से सीतापुरा स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान प्रताप नगर के 7 नंबर चौराहे पर एक कार में सवार तीन युवकों ने हाथ का इशारा कर रोकने की कोशिश की।

कार नहीं रोकने पर बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर उसे रोकना चाहा। गाड़ी में बैठे बदमाशों ने गाली-गलौच कर कार रोकने का दबाव बनाया। कार नहीं रोकने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कॉन्स्टेबल मुकेश ने तुरंत प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही बदमाश वहां से कार लेकर फरार हो गए।

बदला लेना चाहते थे

बदमाशों की कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, वारदात में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल का पति शामिल है। महिला पुलिस कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई को लेकर कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार का हाथ होना मान रहे थे। इसके चलते ही घर जाते समय रास्ते में कॉन्स्टेबल मुकेश के दिखने पर बदला लेने के लिए पीछा किया गया। हालांकि, पुलिस जल्द अरेस्टिंग कर मामले का पूरी तरह से खुलासा करेंगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने