Poola Jada
Home » राजस्थान » ड्राइवर को नींद की झपकी आई,गाड़ी पेड़ से टकराई:खाटू दर्शन करने जा रहे रेस्टोरेंट संचालक और उसके कर्मचारी की मौत,चार घायलों में से तीन को सीकर रैफर किया

ड्राइवर को नींद की झपकी आई,गाड़ी पेड़ से टकराई:खाटू दर्शन करने जा रहे रेस्टोरेंट संचालक और उसके कर्मचारी की मौत,चार घायलों में से तीन को सीकर रैफर किया

सीकर जिले के रींगस कस्बे में मकर संक्रांति की सुबह रोड एक्सीडेंट हुआ। यहां पर एक ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस घटना में गाड़ी सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया है।

घटना आज सुबह करीब 4:30 बजे रींगस से खाटू जाने वाली रोड पर होटल माखन मटकी के पास हुई। यहां सड़क किनारे एक पेड़ से गाड़ी टकरा गई। इस घटना में मथुरा निवासी रिंकू सैनी और अमित की मौत हो गई। इसके अलावा गाड़ी का ड्राइवर दुर्गेश, अजय, केवल और विनोद घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर इनमें से तीन को इलाज के लिए सीकर के एसके हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया।

दोनों मृतकों के शव को रींगस मोर्चरी में रखवाया गया है। मथुरा से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव दिए जाएंगे। रींगस पुलिस थाने के एएसआई सांवताराम ने बताया कि सुबह 4:30 के करीब घटना की सूचना मिली थी। ऐसे में मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गाड़ी एक पेड़ से टकराई। ऐसे में अंदेशा है की गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आई हो।

घटना में मृत रिंकू सैनी मथुरा में खुद का रेस्टोरेंट चलाता है और अमित उसके यहां पर हेल्पर के रूप में नौकरी करता है। इसके अलावा दुर्गेश गाड़ी का ड्राइवर है और बाकी लोग रिंकू सैनी के परिचित थे। मकर संक्रांति का पर्व होने के चलते आज सभी ने खाटू में दर्शन करने का प्लान बनाया था। ऐसे में सभी लोग रात को रवाना हुए। इसके बाद आज सुबह यह हादसा हो गया।

प्राथमिक तौर पर पुलिस का मानना है कि गाड़ी के ड्राइवर ने काफी देर तक गाड़ी चलाई होगी। इस बीच उसे अचानक नींद की जबकि आई तो गाड़ी अनबैलेंस होकर पहले तो एक बार पलटी और फिर सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घटना में गाड़ी का आगे का हिस्सा काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी को फिलहाल पुलिस थाने पर खड़ा करवाया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने