Home » राजस्थान » जोधपुर में अभी कई दिन बादल छाए रहेंगे:जीरे की फसल में रोग लगने की संभावना, पशुओं को लेकर अलर्ट

जोधपुर में अभी कई दिन बादल छाए रहेंगे:जीरे की फसल में रोग लगने की संभावना, पशुओं को लेकर अलर्ट

जोधपुर शहर में मकर संक्रांति के बाद अब तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने लगी है। शहर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अब 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

जोधपुर में आने वाले दिनों अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अब आने वाले दिनों में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके चलते फसल में कीट और रोग बढ़ सकते हैं। खासतौर पर जीरे की फसल के लिए खतरा है। इसको लेकर काजरी की ओर से भी किसानों के लिए सलाह दी है।

गेहूं की फसल को लेकर सलाह

काजरी की ओर से गेहूं की फसल को लेकर सलाह दी गई है। जिसमें यदि पहली सिंचाई पर गेहूं की फसल में नाइट्रोजन नहीं दिया गया तो दूसरी सिंचाई (बुवाई के 45 दिन बाद, फुटाव अवस्था पर) 30 किलोग्राम नाइट्रोजन प्रति हेक्टेयर की दर से दें।

जीरे की फसल को लेकर काजरी ने विशेष सलाह जारी की है।
जीरे की फसल को लेकर काजरी ने विशेष सलाह जारी की है।

सरसों: इस फसल में इन दिनों चेपा कीट लगने की संभावना है। इसलिए लगातार निगरानी करें। प्रकोप दिखने पर डाइमेथोएट 30 ईसी @ 1.0 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

बागवानी सलाह

जीरा की फसल पर एफिड कीट की निगरानी रखें। प्रकोप पर डाइमेथोएट 30 ईसी 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी या ऐसीफेट 75 एसपी 750 ग्राम प्रति हेक्टेयर छिड़कें। वहीं बादल छाए रहने से झुलसा रोग का खतरा। इसकी रोकथाम के लिए मैन्कोजेब 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में छिड़काव करें।

पशुओं में रोग की संभावना

गाय या अन्य पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। इसके लिए पशु चिकित्सक की सलाह से ऑक्सीटेट्रासाइक्लिन इंजेक्शन, बालस बायोबूस्ट दें और तापमान नियंत्रण के लिए बालस मेलोक्सिकेम पैरासिटामोल का उपयोग करें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने