अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी के घर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने दिनदहाड़े 1 घंटे के अंदर सोने चांदी के जेवरात 40 हजार नगदी और अन्य दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित कर्मचारी काम पर गया हुआ था और उसकी पत्नी बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी। इस बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की ओर से अलवर के थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार फ्रेजर रोड निवासी भीखाराम मीना पूरे से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि सुबह वह ग्राउंड पर गया हुआ था। उसकी पत्नी बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गई हुई थी।
पीड़ित ने बताया कि करीब 1 घंटे के भीतर चोरों ने घर से 40 हजार नगदी सोने चांदी के जेवरात और पर्स में रखे अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। इसकी सूचना अलवर गेट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की ओर से मौका मुआयना किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।





