अजमेर के खरेखड़ी रोड पर दीवार निर्माण के दौरान चल रही खुदाई में जेसीबी का बकैट लगने से नाग जख्मी हो गया। उसके पास ही मौजूद नागिन ने फन मारकर करीब एक घंटे तक दहशत फैलाई। सूचना के बाद पहुंचे सर्परक्षक ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
सर्परक्षक सुखदेव भट्ट ने बताया-नाग नागिन जोडे़ से रहते है और जब नाग जख्मी हुआ तो खतरा भांप कर नागिन गुस्से में आई और सुरक्षा के लिए वहीं बैठी रही और बार बार फन मारती रही। वहां मौजूद लोग बेहद डरे हुए थे। घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है।

भट्ट ने बताया- खरेखड़ी रोड एक निजी होटल में निर्माण कार्य चल रहा था। जहां पर खुदाई के दौरान जेसीबी के बकेट के नीचे आ जाने से नाग जख्मी हो गया। उसके बाद नागिन ने चारो तरफ फन मारकर दहशत फैला दी। साजन चौहान ने दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर नाग नागिन की सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंच कर देखा तो 5 5 फिट लम्बे कोबरा सांप एक दूसरे के सामने कुंडली बना कर बैठे हुए थे। बाद में मशक्कत कर पकड़ा और सुरक्षित पास ही जंगल में छोड़ दिया।






