Home » राजस्थान » उदयपुर में कारों की तेज भिड़ंत, 4 की मौत:पुराने अहमदाबाद हाइवे पर नेला तालाब के पास हुआ, गुजरात नंबर की कार से हुआ हादसा

उदयपुर में कारों की तेज भिड़ंत, 4 की मौत:पुराने अहमदाबाद हाइवे पर नेला तालाब के पास हुआ, गुजरात नंबर की कार से हुआ हादसा

उदयपुर के सवीना क्षेत्र में हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए। दो कारों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ। नेला तालाब के समीप पुराने अहमदाबाद हाईवे पर गुजरात नंबर की कार से टकराने से यह हादसा हुआ। हादसे के शिकार हुए चारों युवक उदयपुर के रहने वाले थे, जो धार्मिक कार्यक्रम के बाद चाय पीने के लिए हाईवे की तरफ जा रहे थे।

कार में बैठे सभी युवक हाईवे पर घुस रहे थे, तभी सामने आई कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटना अलसुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे का पता लगते ही बड़ी तादाद में परिजनों के लोग जमा हो गए।

सवीना थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि हादसे में मुर्शीद नगर, सविना निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी, सवीना निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सविना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) की मौत हो गई।

एक ही कार में सभी 6 दोस्त महफिल-ए-मिलाद के कार्यक्रम से चाय पीने के लिए निकले थे, जबकि दूसरी कार राजगढ़, चूरू से वापी गुजरात की तरफ जा रही थी। आपसी भिड़ंत होने से मौके पर चारों की मौत हो गई। वहीं वापी गुजरात जा रही दूसरी कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से दो गंभीर घायल हैं और उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों कारों को सवीना थाने के बाहर रखवाया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने