Home » राजस्थान » जयपुर-ATM में चोरी करने घुसे बदमाश को गार्ड ने पकड़ा,VIDEO:रोका तो गला पकड़कर अंगुलियां चबा डाली, भागने के लिए की मारपीट

जयपुर-ATM में चोरी करने घुसे बदमाश को गार्ड ने पकड़ा,VIDEO:रोका तो गला पकड़कर अंगुलियां चबा डाली, भागने के लिए की मारपीट

जयपुर के एक एटीएम में एक बदमाश दिनदहाड़े हेलमेट लगाकर चोरी करने पहुंच गया। पेंचकस से बैक रूम खोलते समय आए सिक्योरिटी गार्ड आ गया। बदमाश ने गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। बचकर भागने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की हाथों की अंगुलियां चबा डाली। इसके बाद बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई कर बनीपार्क पुलिस के हवाले कर दिया। ये पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस आरोपी को डिटेन कर पूछताछ कर रही है।

ASI भंवरलाल ने बताया- जमवारामगढ़ के इंद्रगढ़ निवासी अशोक कुमार गुर्जर (36) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह कोर सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के पद पर तैनात है। कलेक्ट्री सर्किल पर मिनी सचिवालय में एसबीआई एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उसकी ड्यूटी रहती है। शुक्रवार को एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था। सर्दी होने के कारण सुबह करीब 10:45 बजे एटीएम के बाहर धूप में बैठ गया।

तस्वीरों में देखें पूरा घटनाक्रम…

पेंचकल लेकर एटीएम में घुसा बदमाश।
पेंचकल लेकर एटीएम में घुसा बदमाश।
गार्ड एटीएम में पहुंचा तो आरोपी से पूछताछ करने लगा।
गार्ड एटीएम में पहुंचा तो आरोपी से पूछताछ करने लगा।
गार्ड को शक होने पर आरोपी मारपीट करने लगा।
गार्ड को शक होने पर आरोपी मारपीट करने लगा।
एटीएम में घुसे बदमाश ने गार्ड का गला पकड़ लिया।
एटीएम में घुसे बदमाश ने गार्ड का गला पकड़ लिया।
भागने की कोशिश में आरोपी ने गार्ड की अंगुलियां दांत से चबा डाली।
भागने की कोशिश में आरोपी ने गार्ड की अंगुलियां दांत से चबा डाली।

हेलमेट लगाकर अंदर घुसा बदमाश

कोर सिक्योरिटी सर्विस के सुपरवाइजर ओमप्रकाश चंदेल ने बताया- पीछे से एटीएम में हेलमेट लगाकर एक व्यक्ति अंदर घुस गया। करीब 5 मिनट तक वापस बाहर नहीं आने पर सिक्योरिटी गार्ड अशोक उसे देखने गया। अंदर जाकर देखने पर वह पेचकस से एटीएम बूथ में बैक रूम खोलने की कोशिश करता मिला।

पूछने पर खुद का एटीएम कार्ड गिरना बताया। गार्ड को शक हुआ कि युवक झूठ बोल रहा है। पूछताछ करने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की। सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो लात-घुसों से मारपीट की। बचकर भागने के लिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक के हाथ की दो अंगुलियों को दांतों से चबा डाला।

लोगों ने पकड़ पुलिस को सौपा

अंगुलियां चबाने पर गार्ड अशोक चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। एटीएम बूथ से भागने के लिए निकलते ही आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश को लोगों ने जमकर पीट डाला। बनीपार्क थाना पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंच गई। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की ओर से आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। एटीएम में चोरी के प्रयास के दौरान करीब 20 लाख रुपए मौजूद होना बताए जा रहे है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने