Poola Jada
Home » राजस्थान » चाय पीने जा रहे 4 दोस्तों की मौत:उदयपुर में बाइपास पर कारें भिड़ीं, परखच्चे उड़े, गेट तोड़कर निकाले गए शव

चाय पीने जा रहे 4 दोस्तों की मौत:उदयपुर में बाइपास पर कारें भिड़ीं, परखच्चे उड़े, गेट तोड़कर निकाले गए शव

उदयपुर में दो कारों की टक्कर में 4 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। गाड़ियों में युवक बुरी तरह फंस गए थे। गेट तोड़-तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

हादसा शनिवार तड़के करीब 3 बजे सवीना इलाके में नेला तालाब के पास पुराने अहमदाबाद बाइपास पर हुआ। शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

छह दोस्त एक ही कार में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
छह दोस्त एक ही कार में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

4 दोस्तों की मौत, 2 घायल सवीना थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया- एक कार उदयपुर नंबर और दूसरी कार गुजरात नंबर की थी। उदयपुर नंबर की कार में सवार मुर्शीद नगर, सवीना निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी, सवीना निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सवीना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) की मौत हो गई। इनके साथी वसीम (20) पुत्र यूसुफ और मोहम्मद कैफ (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वसीम को उसके घर वाले अहमदाबाद ले गए।

बाइपास पर चाय पीने जा रहे थे सभी दोस्त थानाधिकारी ने बताया- मोहम्मद अयान (मृतक) का 16 जनवरी को बर्थ-डे था। वो अपने 5 दोस्तों के साथ सवीना इलाके में नेला तालाब के पास ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में गया था।

कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर चाय पीने के लिए सभी दोस्त आज सुबह कार में सवार होकर निकले थे। रोड से बाहर निकलते ही बाइपास पर आ रही गुजरात नंबर की कार से टक्कर हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों कारों को सवीना थाने के बाहर रखवाया है।

गुजरात नंबर की कार एक ही परिवार के 4 लोग घायल हादसे में गुजरात नंबर की कार भी चकनाचूर हो गई। ये कार राजगढ़, चूरू की ओर से वापी (गुजरात) की तरफ जा रही थी। इसमें कार सवार महिला सहित 4 लोग घायल हो गए। इनमें पति-पत्नी, बेटा भी शामिल हैं। कार में सवार महिपाल जाट (48) पुत्र बदीराम जाट, राजबाला (45) पत्नी महिपाल जाट, राजेश (26) पुत्र महिपाल जाट, कर्मवीर सिंह (24) पुत्र राजवीर जाट को उदयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद की PHOTOS…

हादसे में उदयपुर नंबर की कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद युवक कार में ही फंस गए थे।
हादसे में उदयपुर नंबर की कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद युवक कार में ही फंस गए थे।
अहमदाबाद बाइपास पर शनिवार की सुबह करीब 4 बजे हुई टक्कर के बाद दोनों कारें चकनाचूर हो गई थीं।
अहमदाबाद बाइपास पर शनिवार की सुबह करीब 4 बजे हुई टक्कर के बाद दोनों कारें चकनाचूर हो गई थीं।
गुजरात नंबर की इसी कार ने उदयपुर नंबर की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
गुजरात नंबर की इसी कार ने उदयपुर नंबर की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने