Home » राजस्थान » पुलिस थाना बजाज नगर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वारदात के 24 घंटो में वारदात किया खुलासा

पुलिस थाना बजाज नगर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वारदात के 24 घंटो में वारदात किया खुलासा

पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व संजीव नैन (IPS), ने बताया कि थाना बजाज नगर ईलाका देवनगर टोंक रोड के मकान में ताले तोडकर लाखो रूपये की नकदी चुराने की हुई वारदात की घटना के सम्बध में दर्ज प्रकरण संख्या 07/2026 धारा 305ए बीएनएस में वांछित चोरो की धर पकड हेतु आलोक सिंघल अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन व विनोद कुमार (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के दिशा निर्देशन एवं पूनम चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में शंकर लाल हैड कानि 1422, नाहर सिंह कानि 5041, रामवतार कानि 11433, भरतलाल कानि 8477,भागीरथ कानि 11261 व हेमन्त फौजदार कानि 12078, जिला स्पैशल टीम व शान्तिलाल कानि 12446 पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर, श्री सुरेश कानि 3308 पुलिस थाना खौनागोरियान जयपुर की टीम गठित की गई।

टीम के सदस्यो द्वारा दिन रात थाना बजाज नगर ईलाका में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटवी कैमरे देखे गये तथा कैमरो की फुटेज में मकान की दिवार से कूदकर मकान के अन्दर प्रवेश करने वाले आरोपी के बारे में जानकारी की गई तथा कैमरों की फुटेज में आये हुलिया के आधार पर मकान मालिक ने स्वंय का नौकर होने के रूप में पहचान की। जिसपर आरोपी नौकर के मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर टीम शंकर लाल हैड कानि 1422, नाहर सिंह कानि 5041, रामवतार कानि 11433 को बिहार रवाना किया गया।

गठित टीम के सदस्य जयपुर से बिहार के बांका जिले में आरोपी मन्टू उर्फ रामू उर्फ मनोज ठाकुर के गांव देवन्डीह जाकर पुलिस थाना बेलहर जिला बांका बिहार से पुलिस इमदाद प्राप्त की गई तथा आरोपी के मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश करके दस्तयाब किया गया एवं आरोपी से गहनतापूर्वक से पूछताछ की गई तो आरोपी नौकर ने अपने मालिक के परिवार सहित विदेश घूमने जाने के बाद मकान के अन्दर के ताले तोडकर 52 लाख 50,000 रूपये चोरी करने की वारदात स्वीकार की तथा आरोपी के कब्जे से सम्पूर्ण उपरोक्त चोरी के पैसे बरामद किये जाकर आरोपी नोकर मन्टू उर्फ रामू उर्फ मनोज ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

मुल्जिम मन्टू उर्फ रामू उर्फ मनोज ठाकुर को बांका जिले के सम्बधित न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट वारंट प्राप्त किया गया तथा मुल्जिम के कब्जे से अधिक रकम बरामद होने की सूरत में सुरक्षा की दृष्टि को मध्यनजर रखते हुए एक दूसरी हथियार बंद टीम बांका जिला बिहार रवाना की गई जिनके बिहार पहुँचने पर मुल्जिम व जब्तशुदा रकम को बिहार से साथ लेकर हाजिर आये। मुल्जिम को आज न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया जाकर गहनतापूर्वक पूछताछ की जाकर शेष कार्यवाही की जावेगी।

तरीका वारदातः –
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम मन्टू उर्फ रामू उर्फ मनोज ठाकुर ने पूछताछ के दौरान वह काफी सालो से उक्त मकान में नौकर का कार्य कर रहा है इस कारण मालिक उस पर पूर्ण विश्वास करने लग गया था और घर के अन्दर आना जाना हो गया और मकान को उसके भरोसे छोडकर चला जाता था। जिसका फायदा उठाते हुए उसने कई बार मालिक के परिवार सहित बाहर जाने के बाद मकान के अन्दर आलमारियो में रखे हुए पैसो में से थोडे-थोडे पैसे चुराकर अपने गांव भेजने लग गया। जिसके बारे में मालिक को मालुम नही चला। जिससे उसको लालच आ गया। दिनांक 02.01.2026 को मकान के अन्दर गया तो कमरे में काफी सारे पैसे रखे देख लिये थे तथा दिनांक 03.01.2026 को मकान मालिक अपने परिवार सहित 7-8 दिन के लिए जयपुर से बाहर विदेश घूमने के लिए गया था। जिसका फायदा उठाते हुए पैसे चुराने की योजना बनाई और रात के समय दिवार को कूदकर मकान के अन्दर प्रवेश किया तथा अन्दर कमरो के ताले तोड कर आलमारियो में रखे 52 लाख 50,000 रूपये चुराकर बिहार अपने गांव चला गया।

थाना बजाज नगर टीम के सदस्यः-

मुल्जिम को पकड़वाने में स्पैशल टीम के सदस्य शंकर लाल हैड कानि 1422, नाहर सिंह कानि 5041,रामवतार कानि 11433 की अहम भूमिका रही है।

विशेष भूमिकाः-रामवतार कानि 11433 की रही है

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम का नामः-

1. मन्टू उर्फ रामू उर्फ मनोज ठाकुर पुत्र राजेन्द्र ठाकुर जाति ठाकुर (नाई) उम्र 40 साल निवासी गांव देवन्डीह थाना बेलहर हाल कस्बा बेलहर थाना बेलहर जिला बांका बिहार।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अहमदाबाद रूट पर ब्लॉक, जोधपुर-दादर सहित 3 ट्रेनें डायवर्ट:सिग्नलिंग के काम से बदला रूट, 27 जनवरी को ट्रेनें होंगी प्रभावित

अहमदाबाद रेल मंडल पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण 27 जनवरी को जोधपुर से जुड़ी तीन ट्रेनें अपने निर्धारित