Home » राजस्थान » जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने किया विद्याधर नगर क्षेत्र का दौरा

जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने किया विद्याधर नगर क्षेत्र का दौरा

जयपुर विकास आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने शनिवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों और जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु विभिन्न स्थानों का दौरा किया।

यह दौरा क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की मंशा और निर्देशों के अनुरूप क्षेत्र के सुनियोजित विकास को गति देने के उद्देश्य से किया गया।

जेडीसी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।

दौरे की शुरुआत स्वर्ण जयंती पार्क (अल्का सिनेमा के पास) से हुई। जेडीसी ने पार्क को बजट घोषणा के अनुरूप ‘ऑक्सीजन पार्क’ के रूप में विकसित करने की परामर्शदाता वास्तुकार से विस्तृत जानकारी ली और इसे जल्द मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने विकसित परियोजना के बाहरी और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रदान किए, जिससे विकसित परियोजना के बाहर की ओर यातायात का निर्बाध संचालन हो सके।

जेडीसी ने सीकर रोड पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। सीकर रोड पर यातायात प्रबंधन के संबंध में व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए । इसके उपरांत सेक्टर रोड की समीक्षा की गई जिसमें वीकेआई रोड न.-05 के सामने जा रही 100 फीट सेक्टर रोड के संबंध में उपायुक्त जोन -06 को निर्देशित किया तथा लोहा मंडी की स्कीम एवं इसके आसपास स्थित सेक्टर सड़कों के निर्माण को गति देने के लिए निर्देशित किया ।

इस दौरे के दौरान निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम, संबंधित जोन उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, स्वर्ण जयंती पार्क में विकसित परियोजना के परामर्शदाता वास्तुकार उपस्थित रहे।

स्वर्ण जयंती पार्क – डिज़ाइन अवधारणा

विद्याधर नगर के निकट प्रस्तावित स्वर्ण जयंती पार्क की परियोजना स्थल, जो लगभग 25.00 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है, इस परियोजना की परिकल्पना एक समग्र एवं जीवंत शहरी हरित क्षेत्र के रूप में की गई है, जिसे चार प्रमुख ज़ोनों में विभाजित किया गया है—ऑक्सीजन पार्क, गतिविधि एवं बाल क्षेत्र, साइंस पार्क तथा मजार डैम विकास क्षेत्र।

लगभग 4.20 हेक्टेयर में विकसित होने वाला ऑक्सीजन पार्क एक पर्यावरणीय विश्राम स्थल के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें मौजूदा ऊँचे वृक्षों को संरक्षित रखते हुए गार्डन स्कल्पचर, ग्रीन आर्च, म्यूज़िकल फाउंटेन, वॉकिंग ट्रैक तथा एक ओपन-एयर थिएटर को सम्मिलित किया गया है।

योजना में लगभग 1.0 कि.मी. लंबे अप्रोच रोड के विकास का भी प्रस्ताव है, जिसके प्रवेश प्लाज़ा के पास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी। प्रवेश प्लाज़ा को एक्सपोज़्ड रैंडम मैसनरी में किले की दीवार के स्वरूप में डिज़ाइन किया गया है। आँगन के आकार के इस प्लाज़ा में रिसेप्शन एवं टिकट काउंटर के साथ एक अत्यंत ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा।

सड़क के उत्तर दिशा में मलबे सहित एक पहाड़ी टीला विद्यमान है। इस क्षेत्र को बहुरंगी बोगनवेलिया पुष्पीय पौधों का उपयोग करते हुए एक सुंदर फूलों की घाटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है।

बाल क्षेत्र एवं साइंस पार्क (लगभग 3.80 हेक्टेयर) में बच्चों और परिवारों के लिए एक विशिष्ट अनुभवात्मक गतिविधि क्षेत्र प्रस्तावित है। इसमें डायनासोर थीम आधारित प्रवेश द्वार, भूलभुलैया उद्यान, विज्ञान-थीम वाले खेल उपकरण, झरनानुमा जल संरचनाएँ तथा कैफ़े सहित लिली पूल शामिल होंगे। वर्षा जल नाले के ऊपर पुलों के साथ एक उन्नत लैंडस्केप्ड क्षेत्र सुचारु आवागमन सुनिश्चित करेगा।

मजार डैम को लगभग 8.90 हेक्टेयर की झील के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें पहाड़ियों से आने वाले स्वच्छ वर्षा जल का संग्रह होगा। झील के चारों ओर सुंदर रूप से विकसित तटबंध, डेक, सघन वृक्षारोपण तथा लगभग 3.8 हेक्टेयर के मियावाकी वन का प्रस्ताव है।

परियोजना की अनुमानित लागत लगभग ₹65.00 करोड़ है। विकसित होने के पश्चात, स्वर्ण जयंती पार्क जयपुर शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बन सकता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अहमदाबाद रूट पर ब्लॉक, जोधपुर-दादर सहित 3 ट्रेनें डायवर्ट:सिग्नलिंग के काम से बदला रूट, 27 जनवरी को ट्रेनें होंगी प्रभावित

अहमदाबाद रेल मंडल पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण 27 जनवरी को जोधपुर से जुड़ी तीन ट्रेनें अपने निर्धारित