जयपुर में 11वीं क्लास की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान अश्लील हरकतें करने का आरोप है। पिछले दो साल से नाबालिग छात्रा से आरोपी कोच ज्यादती कर रहा था। बजाज नगर थाने में नाबालिग छात्रा की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (बजाज नगर) पूनम चौधरी कर रही है।
मां को बताई आपबीती
पुलिस ने बताया- बजाज नगर थाने में 16 साल की लड़की की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ती है। आरोप है कि उनकी बेटी स्विमिंग की ट्रेनिंग ले रही है। पिछले 2 साल से स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान आरोपी कोच छेड़छाड़ करता है। ट्रेनिंग के दौरान कोच की ओर से अश्लील हरकतें की जाती है। नाबालिग स्कूल छात्रा ने आरोपी कोच की हरकत से परेशान होकर अपनी मां को आपबीती सुनाई। इस बारे में पीड़िता की मां की ओर से कोच के खिलाफ शिकायत दी गई।
आरोपी मोबाइल स्विच ऑफ कर घर से फरार
शिकायत के बाद भी आरोपी कोच के खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी कोच ने नाबालिग छात्रा को टेनिंग देना बंद कर दिया। बजाज नगर थाना पुलिस ने शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के बयान दर्ज किए है। FIR दर्ज होने के बाद से ही आरोपी कोच मोबाइल स्विच ऑफ कर घर से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी कोच की तलाश में दबिश दे रही है।





